ढाका: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का अगले साल फरवरी में होने वाला बांग्लादेश का दौरा चार महीने के लिए टल गया है. यह जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने दी. ऑस्ट्रेलिया टीम को के इस दौरे पर दो टेस्ट मैच के अलावा टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी थी. बांग्लादेश में खेले जाने वाले ये दोनों टेस्ट विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बीसीबी के क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष अकरम खान के हवाले से बताया, ‘दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के मुताबिक फरवरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी थी लेकिन अब इस सीरीज का आयोजन जून-जुलाई 2020 में होगा.’ अकरम ने बताया कि बांग्लादेश की टीम इसके अलावा तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी आस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी जिसका आयोजन अक्टूबर में होगा. टेस्ट और टी20 सीरीज के तारीखों का फैसला हालांकि अभी नहीं हुआ है. खान ने कहा कि टी20 सीरीज भारत में होने वाले टी20 वर्ल्डकप से पहले खेली जाएगी. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर है जबकि बांग्लादेश को को इस वर्ष नवंबर में भारत के खिलाफ खेलकर अपने टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत करनी है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में भारत की टीम 120 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. 60 अंक के साथ न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका टीम के भी 60 ही अंक हैं और उसे तीसरा स्थान हासिल है. ऑस्ट्रेलिया टीम चौथे और इंग्लैंड की टीम पांचवें स्थान पर है. वेस्टइंडीज टीम का अब तक खाता नहीं खुल सका है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत भारत के खिलाफ उसे अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का चार महीने के लिए टला बांग्लादेश का दौरा
Loading...