ब्रेकिंग:

एसएसपी लखनऊ ने थाना सआदतगंज का किया औचक निरीक्षण

लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा थाना सआदतगंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, थाना बैरको, थाना कार्यालय की साफ-सफाई का जायजा लिया और बेहतर साफ-सफाई के लिए एसएचओ सआदतगंज व एडिशनल एसएचओ सआदतगंज को निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान थाने में खड़े लावारिस वाहन व माल मुकदमाती वाहनों का रखरखाव तथा वाहनों की नीलामी कर शीघ्र निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। एसएसपी द्वारा थाना कार्यालय के सीसीटीएनएस कार्यों की समीक्षा की गयी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानों पर तैनात मुंशियों को विशेष हिदायत दी गई है कि थाने पर इंस्पेक्टर के ना रहने पर थाने पर आने वाले आगंतुको से मधुर व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को सुनें एवं त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये तथा प्रार्थना पत्र रजिस्टर का अवलोकन किया गया।

प्रार्थना पत्र के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय के रजिस्टर नंबर 4 के अवलोकन के दौरान 2018 व 2019 के 06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओं को शीघ्र से शीघ्र निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज को निर्देशित किया गया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा थाने पर पंजीकृत होने वाले एनसीआर रजिस्टर को चेक किया गया तथा निर्देश दिए गए कि एनसीआर की 24 घंटे के अंदर प्रभावी कार्रवाई करते हुए जांच करे। थाने की साफ-सफाई व प्रबंधन ठीक रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर तीन सवारीध्बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों की प्रभावी चेकिंग कर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने थाने के रजिस्टरों के बेहतर रखरखाव के लिए एडिशनल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com