भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए प्लान्स को पेश किया है. इन नए प्लान्स की कीमत कंपनी ने 48 रुपये और 98 रुपये रखी है. इनकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. हालांकि इनमें डेली डेटा का लाभ ग्राहकों को नहीं मिलेगा. इन प्लान्स का फायदा सभी सर्किलों के ग्राहक ले पाएंगे. 48 रुपये और 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारा गया है, जो डेटा चाहते हैं. 48 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB 3G/4G डेटा मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ 98 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 6GB 3G/4G डेटा का फायदा मिलेगा. साथ ही 98 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी के दौरान 10 फ्री नेशनल SMS भी मिलेगा. इस महीने की शुरुआत में एयरटेल ने अपने 248 रुपये वाले प्लान को भी लॉन्च किया था.
ये प्लान फर्स्ट टाइम यूजर्स के लिए पेश किया गया था. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.4GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग वॉयस कॉल्स दिया जा रहा है. साथ ही एयरटेल अपने इस 248 रुपये वाले प्लान में रोज 100SMS भी दे रहा है. आपको बता दें एयरटेल फर्स्ट रिचार्ज (FRC) सेक्शन में 76 रुपये, 178 रुपये और 495 रुपये के प्लान्स भी शामिल हैं. 76 रुपये वाले प्लान में 26 रुपये का टॉक टाइम, 100MB 2G/3G/4G डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 178 रुपये वाले की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स, रोज 100 SMS और 1GB डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ दी जाती है. अंत में 495 रुपये वाले प्लान की बात करें तो 1.4GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ दी जाती है.