नई दिल्ली: एक्टर-डायरेक्टर अनुपम खेर को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) का नया चेयरमैन चुना गया है. गजेंद्र चौहान की जगह अनुपम खेर को चेयरमैन चुना गया है.गजेंद्र ने इस पर कहा है कि उनको हटाया नहीं गया है, बल्कि मार्च में ही उनकी कार्यकाल पूरा हो चुका था. गौरतलब है कि गजेंद्र को 2015 में एफ टीआईआई का चेयरमैन बनाया गया था, तब कैंपस में काफी विरोध-प्रदर्शन हुआ था. उस समय भी बीजेपी सरकार ने उन्हें हटाने से मना कर दिया था.
139 दिनों तक छात्रों ने हड़ताल की थी, जिनमें से कुछ ने अनशन भी किया था. चौहान की काफी आलोचना उनके कैंपस से बाहर रहने को लेकर भी हुई थी. यही नहीं फिल्म जगत के लोगों ने भी गजेंद्र की योग्यता को लेकर सवाल उठाया था. छात्रों ने उस समय पुणे से लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर तक विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया था. गौरतलब है कि एफ टीआईआई के चेयरमैन का कार्यकाल 3 साल का होता है.