ब्रेकिंग:

एचएमएसआई वित्त वर्ष में लॉन्च करेगी नई बाइक, इसकी कीमत भी होगी कम

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी देश में अगले वित्त वर्ष में अपनी नई शुरुआती स्तर की मोटरसाइकिल पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एचएमएसआई शुरुआती स्तर के मॉडल से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करना चाहती है, जो इसकी सीडी 110 रेंज से नीचे होगी। कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया विनिर्माता है।

एचएमएसआई के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा कि आपूर्तिकर्ताओं के साथ सभी व्यवहार्यता अध्ययन पहले ही सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। अब जापान में विकास किया जा रहा है। आप अगले वित्त वर्ष में मॉडल को साकार रूप में देख सकते हैं। यह पूछने पर कि क्या मोटरसाइकिल विकास प्रक्रिया के अंतिम चरण में है, उन्होंने हां में जवाब दिया। नया मॉडल घरेलू बाजार में कंपनी की सबसे किफायती बाइक होगी।

Loading...

Check Also

नरसापुर-बनारस-नरसापुर कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी नरसापुर से 26 जनवरी एवं 02 फरवरी एवं बनारस से 27 जनवरी एवं 03 फरवरी को 02 फेरों के लिये चलेगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com