ब्रेकिंग:

एकसौउन्नीस देशों के वैश्विक भूख सूचकांक में भारत सौवें पायदान पर , लेकिन पाकिस्तान से आगे

नयी दिल्ली। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भूख एक ‘‘गंभीर’’ समस्या है और 119 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 100वें पायदान पर है। भारत उत्तर कोरिया और बांग्लादेश जैसे देशों से पीछे है लेकिन पाकिस्तान से आगे हैं।

इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएफपीआरआई) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बच्चों में कुपोषण की उच्च दर से देश में भूख का स्तर इतना गंभीर है और सामाजिक क्षेत्र को इसके प्रति मजबूत प्रतिबद्धता दिखाने की जरूरत है।

पिछले वर्ष भारत इस सूचकांक में 97वें स्थान पर था।

आईएफपीआरआई ने एक बयान में कहा, ‘‘119 देशों में भारत 100वें स्थान पर है और समूचे एशिया में सिर्फ अफगानिस्तान और पाकिस्तान उससे पीछे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘31.4 के साथ भारत का 2017 का जीएचआई (वैश्विक भूख सूचकांक) अंक ऊंचाई की तरह है और ‘गंभीर’ श्रेणी में है।

यह उन मुख्य कारकों में से एक है जिसकी वजह से दक्षिण एशिया इस साल जीएचआई में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में से एक है…।’’ रिपोर्ट के मुताबिक भारत चीन (29), नेपाल (72), म्यामां (77), श्रीलंका (84) और बांग्लादेश (88) से भी पीछे है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रमश: 106वें और 107वें स्थान पर हैं।

Loading...

Check Also

महाकुंभ में रेल यात्री श्रद्धालुओं के लिए प्रयाग, वाराणसी एवं अयोध्या परिक्षेत्र के स्टेशनों पर व्यवस्थायें सुदृढ़

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग / फाफामऊ : महाकुंभ-25 के सफल एवं सुगम …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com