फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर हाल ही में सेरोगेसी के जरिए एक बेटे की मां बनी हैं। बीते सोमवार एकता ने बेटे की नामकरण सेरेमनी रखी। एकता ने अपने बेटे का नाम रवि रखा है। इस सेरेमनी में कई टीवी और बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की। इस फंक्शन में करण जौहर, स्मृति ईरानी, मोना सिंह, उर्वशी ढोलकिया,शब्बीर अहलूवालिया, मौनी रॉय, करण पटेल पत्नी संग, अनीता हसनंदानी,विकास गुप्ता, बॉबी देओल, दिव्यंका त्रिपाठी, करिश्मा तन्ना, शमिता शेट्टी, अभिषेक बच्चन बहन श्वेता संग और फराह खान ने पहुंचे चार चांद लगाए। वहीं एकता ने मीडिया को खूब पोज दिए। इस दौरान एकता ने लाइट यैलो और पिंक कलर का शरारा पहना हुआ है।
बता दें कि वहीं तुषार कपूर और जीतेंद्र काफी खूश नजर आ रहे थे। सभी स्टार्स ने काफी मस्ती की। एकता ने बेटे का नामकरण काफी धूमधाम से किया। जानकारी के लिए बता दें कि जैसे ही एकता अपने बेबी रवि को लेकर आई सभी कैमरा उन्हें कैप्चर करने लगा। रवि को एकता ने पोल्का डॉट ब्लैंकेट से कवर किया हुआ था। बता दें कि वहीं तुषार कपूर और जीतेंद्र काफी खूश नजर आ रहे थे। सभी स्टार्स ने काफी मस्ती की। एकता ने बेटे का नामकरण काफी धूमधाम से किया। जानकारी के लिए बता दें कि जैसे ही एकता अपने बेबी रवि को लेकर आई सभी कैमरा उन्हें कैप्चर करने लगा। रवि को एकता ने पोल्का डॉट ब्लैंकेट से कवर किया हुआ था।