नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले में भारतीय वायुसेना के 11 दिन पहले लापता एएन 32 विमान का मलबा मिलने के बाद खराब मौसम के बावजूद शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन बचाव अभियान जारी रहा और अब मृतकों के शवों की तलाश जारी है। असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए तीन जून को उड़ान भरने के बाद आधे घंटे बाद विमान लापता हो गया था।आठ दिन के तलाश अभियान के बाद वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने 11 जून को विमान का मलबा खोज निकाला था। एएन-32 विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 13 वायु सैनिक सवार थे। वायु सेना ने गुरुवार को बताया था कि उनमें से कोई भी जीवित नहीं है। अब उनके शवों की तलाश की जा रही है। रक्षा विभाग के शिलांग स्थित प्रवक्ता विंग कमांडर रतनाकर सिंह ने बताया कि बचाव अभियान में गुरुवार को तीन और नागरिक पर्वतारोहियों को शामिल किया गया था। इलाके में मौसम खराब है, बारिश हो रही है और जिस स्थान पर विमान का मलबा मिला है वह काफी दुर्गम क्षेत्र है। असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए तीन जून को उड़ान भरने के बाद आधे घंटे बाद विमान लापता हो गया था।आठ दिन के तलाश अभियान के बाद वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने 11 जून को विमान का मलबा खोज निकाला था।
एएन-32 विमान हादसाः मृतक वायु सैनिकों के शव अभी नहीं मिले, तलाश जारी
Loading...