ब्रेकिंग:

उप्र: कोविड जांच लेकर ही उत्तराखंड जा सकेंगे रोडवेज बस यात्री

यूपी रोडवेज बसों से उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों को कोविड जांच कराना जरूरी होगा। यात्री यूपी से कोविड जांच का प्रमाण लेकर जाते हैं तो ठीक है, नहीं तो उत्तराखंड बार्डर पर बसों को रोककर यात्रियों की कोविड जांच होगी। मौके पर एंटीजन जांच में संक्रमित पाए जाने पर आरटीपीसीआर का नमूना लिया जाएगा।

तब तक यात्री मेडिकल टीम के निगरानी में रहेंगे। रिपोर्ट निगेटिव आने पर छोड़ा जाएगा। रिपोर्ट पॉजटिव आने पर उत्तराखंड में एक सप्ताह के क्वारंटीन कर दिया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि कैसरबाग बस अड्डे से हरिद्वार और देहरादून की बसें चल रही हैं। बशर्ते यात्री कोविड टेस्ट कराकर सफर करेंगे तो बेहतर रहेगा। वरना, बस से उत्तराखंड पहुंचने पर यात्रियों को जांच कराना होगा।

कैसरबाग बस अड्डे से देहरादून के बीच रोजाना दो बसें चल रही हैं। रात 8 बजे एसी स्लीपर व रात 9 बजे पिंक बस रवाना होती है। इन बसों में आगे की तारीखों में सीटें खाली हैं। यात्री एडवांस में सीटों की बुकिंग करके सफर कर सकते हैं।

Loading...

Check Also

भाकियू { टिकैत } के कार्यकर्ताओं ने तहसील अकबरपुर में तीन कृषि नीति विरोधी कानून की प्रतियां जलाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर देहात : भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने जिले …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com