ब्रेकिंग:

उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव ने घोषित किए 6 और कैंडिडेट्स के नाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने शेष पांच सीटों पर पार्टी कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी है। यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। ऐसे में उम्मीद थी कि भाजपा के साथ ही सपा सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान देगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें से 11 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों को ऐलान कर दिया है। इन सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा। उत्तर प्रदेश की जिन 11 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से 10 सीटें विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई हैं। घोषी सीट फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाये जाने के बाद रिक्त हुई है। 11 में एक सपा के पास और एक सीट बसपा के पास है। 2017 में प्रतापगढ़ सीट पर भाजपा के सहयोगी दल अपना दल का कैंडिडेट जीता था। शेष आठ सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास हैं। घोषित किये 6 और कैंडिडेट्स में घोषी सुधाकर सिंह, मानिकपुर निर्भय सिंह पटेल, जैदपुर गौरव कुमार रावत, जलालपुर सुभाष राय, प्रतापगढ़ बृजेश वर्मा पटेल के नाम का एलान किया।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com