अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला जेल मे कृषि फार्म पर काम करते समय विचाराधीन बंदी सोनू सुरक्षा में लगे जवानों के बीच से भाग गया। प्रभारी जेल अधीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह के अनुसार तत्काल उच्चाधिकारियों को बंदी के भागने वाले घटनाक्रम से अवगत कराने के साथ ही पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
उन्होंने बताया जेल के कृषि फार्म से तैयार होने वाली सब्जी कानपुर की मंडी में भेजी जाती है। सब्जियों की तैयारी के लिये जेल के बंदी फार्म पर सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में काम करने के लिये भेजें जाते हैं।
ब्रजेन्द्र सिंह प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार ने इस मामले में कोतवाली सदर में दी गई तहरीर में बताया कि 29 मई को कारागार के बाहर स्थित कृषि फार्म पर सब्जी के कृषि कार्यों के लिए 22 नफर अन्य बन्दियों के साथ विचाराधीन बन्दी सोनू को कृषि फार्म के कार्यों के सिलसिले में भेजा गया था।
भागने वाला बंदी उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाने में दर्ज धारा-419,420,467, 468, 471, 504, 506 आईपीसी के तहत बीती 1अप्रैल को कारागार में दाखिल किया गया था।
भागने वाले बंदी को अन्य बन्दियों के साथ कारागार कर्मियों की अभिरक्षा / सुरक्षा में भेजा गया था। जहां से उपरोक्त बन्दी सोनू भाग गया है। विचाराधीन बंदी की तलाश में टीमें लगाई गई है।