ब्रेकिंग:

उद्धव ठाकरे की पीएम को सलाह- पाक से ऐसे निपटे कि वह भारत से उलझने लायक ना बचे

लातूर: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि पाकिस्तान से ऐसे निपटें की वह दोबारा भारत से उलझने लायक ना बचे। मोदी के साथ यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने भाजपा के घोषणापत्र का भी स्वागत किया। लोकसभा चुनाव में एक साथ उतरने की घोषणा करने के बाद मोदी और ठाकरे की यह पहली संयुक्त रैली है। उन्होंने कहा कि भाजपा की घोषणापत्र में किए गए वादे ही आगामी लोकसभा चुनाव में दो प्रमुख पार्टियों के एक साथ आने की वजह है।

ठाकरे ने कहा कि आज हमारी सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने की केवल बात नहीं करती। प्रधानमंत्री जी, हमारी आप से अब एकमात्र उम्मीद यह है कि पाकिस्तान से इस तरह निपटे कि वह भारत से दोबारा उलझने लायक ना बचे। उन्होंने भाजपा पर राजग के 2014 के प्रमुख चुनावी वादों को दोहराने का आरोप लगाने पर भी कांग्रेस पर हमला बोला। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि वह कांग्रेस का घोषणापत्र था जो झूठ से भरा था। राहुल गांधी जी, गरीबी उन्मूलन का नारा आपकी दादी (दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) ने दिया था। आपकी तो गरीबी दूर हो गई लेकिन गरीबों की गरीबी कब दूर होगी?

इसे हम करेंगे। ककरे ने प्रधानमंत्री की फसल बीमा योजना पर कहा कि कम्पनियां किसानों को धोखा दे रही हैं। उन्होंने मोदी से उन्हें ‘‘सीधा करने’’ की अपील भी की। ठाकरे ने कहा कि किसानों की सहूलियत के लिए बीमा कम्पनियों के हर जिले में कार्यालय होने चाहिए। वहीं मोदी ने अपने भाषण में उद्धव को अपना ‘‘छोटा भाई’’ बताया और साथ ही आरोप लगाया कि ‘‘कांग्रेस ने दिवंगत नेता बाल ठाकरे की नागरिकता छीन ली थी।’ केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी रैली को संबोधित किया। भाजपा-शिवसेना गठबंधन के लातूर और उस्मानाबाद लोकसभा सीट के उम्मीदवार भी रैली में मौजूद थे।

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com