ब्रेकिंग:

उत्‍तर प्रदेश में हॉटस्पॉट में फ्रंट लाइन ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को पीपीई किट पहनकर ड्यूटी करना अनिवार्य

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच कई पुलिसकर्मियों के इसकी जद में आने के बाद पुलिस महकमे की अब चिंता बढ़ती जा रही है। कई दर्जन इसकी चपेट में है। सबसे अधिक पुलिसकर्मी कानपुर के हैं।

वायरस के इस बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एचसी अवस्थी ने हॉटस्पॉट में फ्रंट लाइन ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को पीपीई किट पहनकर ड्यूटी करना अनिवार्य कर दिया है।

डीजीपी ने कहा है कि हॉटस्पॉट वाले सभी जिलों को पर्याप्त संख्या में पीपीई किट उपलब्ध करा दी गई है। विभाग ने 10 हजार पीपीई किट पहले ही क्रय कर लिया था।

इसके लिए उन्होंने सभी एसएसपी और एसपी को जवानों के बीच जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने को कहा है। सभी को संपूर्ण सुरक्षा उपकरण से लैस रहने को कहा है।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों या अन्य प्रमुख स्थानों में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को फेस शील्ड के अलावा अन्य जरूरी उपकरण पहनने को कहा गया है। पुलिस के भवनों और थानों को नए सिरे से सैनिटाइज करने निर्देश दिये गए हैं।

उधर मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम में लगे सभी योद्घाओं को दस्ताने, मास्क व अन्य सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध कराने को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि डयूटी में लगे सभी कर्मियों में संक्रमण की अशंका सदैव रहती है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com