अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना वायरस के संकट से बचाने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। रविवार को तीसरे लॉकडाउन का आखिरी दिन है।इसी बीच केंद्र सरकार ने चौथे लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।
यह लॉकडाउन 31 मई तक चलेगा। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से जारी हुए आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकारें 31 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन कराना जारी रखें।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक टीवी न्यूज चैनल से बात करते हुए संकेत दिए थे कि हो सकता है यूपी में लॉकडाउन 4 के दौरान ज्यादा छूट ना मिले।
हालांकि अब केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक स्पष्ट कर दिया गया है कि लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा।
छूट न देने के पीछे का तर्क देते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में बहुत सारे लोग बाहर से आए हैं। यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण समय है। हम नहीं चाहते कि कम्युनिटी स्प्रेडिंग हो।