ब्रेकिंग:

उत्तराखंड: भूकंप से चमोली में सड़क पर गिरी चट्टान, दहशत में आए लोग

देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में शनिवार सुबह भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। भूकंप का केन्द्र चमोली में था। अभी तक हालांकि भूकंप की वजह से किसी जानमाल की सूचना नहीं मिली है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड में आज सुबह 5:59 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए और अधिकतर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूंकप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई और भूकंप को केन्द्र 30.35 डिग्री अक्षांश और 79.13 डिग्री देशांतर पर और जमीनी सतह से पांच किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

चमोली में भूकंप के तेज झटके से डरे लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं भूकंप से घिंघराण रोड पर चट्टान गिर गई। इससे सड़क पर मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग डर के मारे अपने घरों की ओर भाग गए।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि जिले में भूकंप से नुकसान की सूचना नहीं है। तहसीलों से रिपोर्ट मांगी गई है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने कहा कि भूकंप के बाद विभागों को अलर्ट किया गया है। उत्‍तराखंड भूकंप की दृष्‍टि से संवेदनशील राज्‍य माना जाता है। यहां वर्ष 1968 से 2018 के बीच में करीब 426 बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं।

 
Loading...

Check Also

एएमसी गैर-तकनीकी एसएससी-2024 का कमीशनिंग समारोह एएमसी सेंटर एवं कॉलेज में आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : वर्ष 2024 के लिए आर्मी मेडिकल कोर के गैर-तकनीकी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com