ब्रेकिंग:

उत्तराखंड: भारी बारिश, कई स्थानों पर भूस्खलन, अलर्ट जारी

नैनीताल: पिथौरागढ़ की संवेदनशील धारचूला तहसील में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण जौलजीवी-मदकोट-मुनस्यारी नेशनल हाईवे में बरम के पास गोसी नदी पर बना मोटर पुल बह गया है। इससे मुनस्यारी से सम्पर्क कट गया है। कई घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं। तीन नेशनल हाईवे बंद हो गये हैं। कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग भी फिलहाल बंद हो गया है। काली नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गांवों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया है।

पिथौरागढ़ जिले में कल शाम से भारी बारिश हो रही है। धारचूला तहसील में बारिश सबसे अधिक कहर बरपा रही है। बरम से ऊपर अति ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही भारी बारिश व बादल फटने से गोसी नदी व आसपास के जलाशय ऊफान पर हैं। इससे गोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। बरम में वाहनों के लिए बना पुल बह गया है। नदी ने पुल के एक हिस्से को बहा दिया है जिसके कारण बरम में कई घरों में मलबा घुस गया है। लगभग डेढ़ दर्जन परिवारों को स्कूलों में शिफ्ट किया गया है। कई मवेशियों के भी बहने की सूचना है।

धारचूला के एसडीएम आरके पांडे ने बताया कि बरम से 20 किमी ऊपर कनार गांव में कुछ मकान ढहने की सूचना है। वहां एसडीआरएफ व राजस्व विभाग की टीम को राहत व बचाव के साथ स्थिति के आकलन के लिए भेजा गया है। टीम कल तक अपनी रिपोर्ट देगी। सबसे अधिक नुकसान बरम के बंगापानी में हुआ है। गोसी नदी ने कई घरों को नुकसान पहुंचा है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम रातभर मौके पर राहत एवं बचाव के काम में जुटी रही। बरम में डेढ़ दर्जन से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं जिन्हें पास में ही राजकीय इंटर कालेज में ठहराया गया है। पांडे ने बताया कि काली व सभी छोटी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। नदियों के आसपास गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। खासकर धारचूला तहसील के दादूखेड़ा, जौलजीवी व बरम गांवों को खाली करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। कैलाश मानसरोवर यात्रा का मार्ग भी भारी बारिश के चलते बंद हो गया है। इसके अलावा दो अन्य हाईवे बंद पड़े हैं। जौलजीवी-मदकोट- मुनस्यारी हाईवे के अलावा कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग धारचूला-तवाघाट- गर्बाधार पर कई जगह मलबा आया है। नारायण आश्रम- सोबला हाईवे भी जगह जगह भूस्खलने होने के चलते बंद हो गया है। इनमें वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गयी है। बताया जा रहा है कि सोबला में भूस्खलन हुआ है जिससे हाईवे बंद हो गया है।

Loading...

Check Also

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5,000 से अधिक शैक्षणिक पद ख़ाली : केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार (28 नवंबर) को राज्यसभा में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com