ब्रेकिंग:

उत्तराखंड बजट सत्र: गैरसैंण में अफसरों ने झेला जल संकट तो मंत्रियों को मिला ठंडा नाश्ता

लखनऊ। उत्तराखंड के गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के ख्वाब के साथ बजट सत्र की शुरुआत अव्यवस्थाओं के बीच हुई। दिनभर पानी, मोबाइल नेटवर्क से लेकर खाने तक के लिए मारामारी रही। अफसरों को जल संकट झेलना पड़ा, मंत्रियों को ठंडा नाश्ता मिला।

नेट कनेक्टिविटी न होने से कैबिनेट बैठक का एजेंडा तय नहीं हो पाया। यह राज्य के विकास की चर्चा तक सीमित रही। विधायक भी सदन में साउंड सिस्टम से परेशान दिखे। गैरसैंण के पास भराड़ीसैंण में विधानसभा की खूबसूरत टाउनशिप अब बनकर तैयार हो चुकी है, मगर राजकाज की व्यवस्था अभी कोसों दूर है।

मंगलवार के दिन की शुरुआत जल संकट के साथ हुई। अफसरों को नित्य क्रिया के लिए पानी का जुगाड़ तक करना पड़ गया। मंत्रियों के फ्लैट पर नाश्ता गर्म करने के लिए सुबह 8 बजे तक गैस नहीं पहुंच पाई। दूसरी ओर, सेंट्रलाइज किचन में भी दिनभर मारामारी रही। आसपास होटल-ढाबे नहीं थे, इस वजह से कई लोग
दिन में भूखे ही रह गए।

विधानसभा के बजट सत्र के चलते सबसे बड़ा संकट रात बिताने को लेकर पैदा हुआ। सरकारी कर्मचारियों को करीब 45 किमी दूर कालेश्वर और लगासू में ठहराया गया है। कुछ कार्मिक निजी खर्च पर गैरसैंण के होटलों में ठहरने को मजबूर हैं, लेकिन यहां तीन तीन हजार रुपये में कमरा लेने के बाद भी पानी नहीं मिल पा रहा है।

मंगलवार को सभी कर्मचारी विधानसभा सचिवालय से कमरे दिलाने की गुहार करते रहे। अव्यवस्थाओं से खिन्न एक अफसर ने तो टिप्पणी करते हुए यहां तक कह दिया-करोड़ों की सुविधाएं जोड़कर भी हम बजट सत्र आयोजित नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में राजधानी चला पाएंगे? इस पर निश्चित तौर पर सवाल उठेंगे।

Loading...

Check Also

एएमसी गैर-तकनीकी एसएससी-2024 का कमीशनिंग समारोह एएमसी सेंटर एवं कॉलेज में आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : वर्ष 2024 के लिए आर्मी मेडिकल कोर के गैर-तकनीकी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com