ब्रेकिंग:

उत्तर भारत में मौसम ने ली करवट, सर्दी की पहली बारिश ने बढ़ाई ठंड

नई दिल्ली: उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है। शनिवार सुबह सर्दी की पहली बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन बढ़ा दी है। वहीं रविवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन होने की संभावना जताई जा रही है। जम्मू-कश्मीर सहित हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बर्फबारी जारी है जिस कारण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल सहित समूचे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अधिकारियों का दावा है कि इस बारिश से तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि इससे दिल्ली में प्रदूषण का स्तर घट जाएगा। शुक्रवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 18.1 जबकि न्यूनतम 7.1 डिग्री दर्ज किया गया था। दूसरी ओर हरियाणा और पंजाब में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।

राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण शुक्रवार को 55 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया तथा कम दृश्यता के चलते समूचे उत्तर रेलवे में कम से कम 11 ट्रेनें देरी से चलीं। रेलवे ने बताया कि पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, हावाड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, मालदा-आनंदविहार एक्सप्रेस, मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, मालदा -दिल्ली एक्सप्रेस ऐसी कुछ ट्रेनें रहीं जो कई घंटे की देरी से चलीं। बेहद कम दृश्यता के चलते अधिकतर ट्रेनें दो से तीन घंटे की देरी से चली। आईजीआई एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण लगातार दूसरे दिन भी विमानों की उड़ान प्रभावित हुईं। शुक्रवार को इससे करीब 200 विमान अपने निर्धारित समय से देरी से उड़े या फिर उन्हें कम दृश्यता के कारण वापस रनवे पर उतारना पड़ा। कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन भी देरी से हुआ। इससे यात्री परेशान रहे। अधिकारियों के मुताबिक देरी की प्रमुख वजह दूसरे शहरों का खराब मौसम सहित अन्य तकनीकी कारण रहे। दरअसल आईजीआई एयरपोर्ट पर वीरवार की सुबह घने कोहरे से विमान सेवाएं चरमरा गई थीं। इसकी वजह से एयरपोर्ट पर दो घंटे तक उड़ानों का प्रस्थान रुका रहा था।

Loading...

Check Also

भारतीय सेना की मध्य कमान ने 16 दिसंबर को “विजय दिवस” की 53वीं वर्षगांठ मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 1971 के भारत-पाक युद्ध में सैनिकों की वीरता और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com