अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर 3 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव की आज अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी।
नामांकन 16 अक्तूबर तक दाखिल किये जायेंगे और 19 तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। तीन नवम्बर को मतदान होगा और 10 नवम्बर को वोटों की गिनती होगी। परिणाम उसी दिन घोषित किये जायेंगे।
उत्तर प्रदेश में अमरोहा की नौगांव सादात, बुलंदशहर, फिरोजाबाद की टुंडला, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर की घाटमपुर, देवरिया सदर और जौनपुर की मल्हनी सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिये राज्य सरकार ने 35 कंपनी अर्द्ध सैनिक बल की मांग की है। मतदाताओं के लिये मास्क और ग्लब्स पहनना अनिवार्य किया गया है।