ब्रेकिंग:

यूपीएमआरसी ने भगवान विश्वकर्मा से की परिवहन क्रांति की कामना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आज भगवान विश्वकर्मा की विधिवत अराधना की।

आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा की अर्चना कर प्रदेश में चल रही विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं के समय से पूरा होने तथा प्रदेश में परिवहन क्रांति लाने की कामना की।

इस अवसर पर बात करते हुए कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश मेट्रो ने कहा कि, “हमने लखनऊ मेट्रो परियोजना का निर्माण रिकॉर्ड समय में किया है जिससे लखनऊ के लोगों को समय से लखनऊ मेट्रो सेवाएं मिल सके। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं के लिए एक ही विश्व स्तरीय बुनियादी ढाँचा विकसित करेंगे। उत्तर प्रदेश मेट्रो टीम सभी आधुनिक सुविधाओं और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ जनता को सर्वश्रेष्ठ मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हम शहरी आबादी के लिए बड़े पैमाने पर आवागमन के समकालीन तरीके को तेजी से बदल रहे हैं।”

इस अवसर पर सुशील कुमार, निदेशक संचालन, स्वदेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक संचालन, अवनीश गोयल, उप महाप्रबंधक रोलिंग स्टॉक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com