अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। गुरुवार को भी रिकॉर्ड तोड़ मरीजों का मिलना जारी रहा। पिछले 24 घंटे में 34379 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले बुधवार को भी 33214 मरीजों के साथ रिकॉर्ड बना था।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार 34379 नए मामले सामने आने के साथ ही 16514 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 259810 हैं। अब तक कुल 10541 लोगों की मौत हुई है।
वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 196889 सैंपलों की जांच की गई। टीकाकरण की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 94,70,345 लोग वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके हैं। इनमें से 18,14,824 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं।
जो भी व्यक्ति 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं वे अपना टीकाकरण तुरंत कराएं। इससे पहले बुधवार को यूपी में कोरोना के 33214 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। 24 घंटे में कोरोना से 187 लोगों ने दम तोड़ दिया था।
यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन से भरे हुए टैंकर रेल मार्ग से आएंगे, उनकी सुरक्षा के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। ऑक्सीजन की सुचारू रूप से अस्पतालों में सप्लाई के लिए टैंकर किसी भी जनपद में आ रहे हैं तो उनको ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संबंधित अस्पताल तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
एडीजी ने कहा कि जीवन उपयोगी दवाएं जैसे रेमडेसिविर की कालाबाजारी से निपटने के लिए जिला पुलिस एवं एसटीएफ को निर्देश दिए गए हैं, गिरफ्तारियां भी की गई हैं।