ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में रिकाॅर्ड 6777 व लखनऊ में 999 नए मामले, 77 की मौत

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण प्रतिदिन नए-नए रिकाॅर्ड बना रहा है। जो सारे रिकाॅर्ड तोड़ता जा रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,777 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 77 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी लखनऊ में 999 नए केस मिले हैं और 17 लोगों की जान चली गई है। यूपी में शनिवार को 6,692 केस दर्ज किए गए थे। जो अबतक की सबसे अधिक संख्या थी।

लखनऊ में रविवार को संक्रमितों का आंकड़ा 32,499 पहुंच गया है। अबतक 23,520 रोगी इलाज के बाद ठीक हो चुके है। वहीं 8542 मामले अभी भी सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अबतक 437 लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में 651 लोगों को इलाज के उपरान्त अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

कानपुर में आज प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। जहां 433 नए मामले आए है।

इसके अलावा गोरखपुर में 366,गौतमबुद्ध नगर में 220, प्रयागराज में 301, अलीगढ़ में 199, गाजियाबाद में 180, सहारनपुर में 156, वाराणसी में 152, मेरठ में 140, सीतापुर में 133, मुरादाबाद में 128, बरेली में 126, बाराबंकी में 121, झांसी में 113 और शाहजहांपुर में 101 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले है।

इस दौरान कानपुरनगर में 9, देवरिया में 4, प्रयागराज, वाराणसी और मुजफ्फरनगर में 3-3 लोगों की मौत हो गई है।

लखनऊ में 651 कोरोना रोगी इलाज के बाद डिस्चार्ज, गोमती नगर में 58 नए मामले

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि 6,777 नए मामलों के साथ यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,283 हो गई है।

वहीं अबतक 2,00,738 मरीज इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके है।

रविवार को 4779 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों से इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सूबे में 61,625 मामले सक्रिय हैं।

इनमें से आधे से अधिक यानी 32,094 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

अबतक 1,28,802 लोगों ने होम आइसोलेशन विकल्प लिया है और 91,708 की होम आइसोलेशन अवधि समाप्त हो चुकी है।

अबतक प्रदेश में 3,920 लोगों की जान जा चुकी है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य कहा कि हम अपनी टेस्टिंग क्षमता को लगातार बढ़ा रहे हैं।

शनिवार को 1,55,946 सैंपल्स की जांच की गई।

पिछले कुछ दिन से हम 1.50 लाख टेस्टिंग करने की बात कर रहे थे, जिसे हमने हासिल कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 65,969 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।

यह देश में किसी भी राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक टेस्टिंग है।

कल यूपी में आरटीपीसीआर जांच के लिए 45,538 सैंपल्स भेजे गए थे।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com