ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 503 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 13 हजार के पार

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 503 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 13 हजार को पार कर गई है। वहीं शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से 20 मरीजों की मौत हुई है।

अब इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 385 हो गया है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस समय कोरोना के 4858 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 

उन्होंने बताया कि 7875 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,118 मामले हैं। शुक्रवार को भी 20 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई थी और आज भी कोरोना से 20 की मौत हुई है। 

प्रसाद ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 4,868 लोगों को रखा गया है, जिनका इलाज विभिन्न चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेजों में किया जा रहा है। कुल 7,450 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनके नमूने लेकर जांच कराई जा रही है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को कुल 14,236 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 4,39,438 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही पूल टेस्टिंग के माध्यम से पांच-पांच नमूनों के 1125 पूल और दस-दस नमूनों के 116 पूल लगाए गए थे।

प्रसाद ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर 15,91,305 प्रवासी कामगारों और श्रमिकों का सर्वेक्षण किया है। इनमें से 1413 लोग कोरोना संक्रमण के किसी न किसी लक्षण वाले पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने उनके बारे में सूचित किया और इन सभी के नमूने लेकर जांच कराई जा रही है। प्रसाद ने बताया कि कुल 945 लोगों की जांच के परिणाम आ गए हैं, जिनमें से 156 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

प्रमुख सचिव ने जनता से अनुरोध किया कि इस समय गर्मी बहुत पड़ रही है इसलिए अनावश्यक बाहर नहीं निकलें और न ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाएं, जहां संक्रमण का काफी अधिक खतरा है।

उन्होंने कहा कि लोगों से यह भी आग्रह किया कि अगर कोरोना वायरस संक्रमण का कोई लक्षण नजर आए तो तत्काल जिला चिकित्सालय जाएं या फिर हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें और जांच कराएं क्योंकि अगर संक्रमण है तो उसका नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा।

Loading...

Check Also

कड़कड़ाती सर्दी में जरूरतमंद और गरीबों को राहुल वीर सिंह ने बंटवाये कंबल

गौरव सिंह, लखनऊ : कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com