अशोक यादव, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पहली संक्रमित मरीज की सास के बाद अब ससुर में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। टोरंटो से लौटी महिला डॉक्टर के परिवार में तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मिले वृद्ध सेना से रिटायर्ड कर्नल है।
उनकी डॉक्टर बहू कुछ दिन पहले कनाडा से आई थी। वह कोरोना पॉजिटिव निकली थीं बाद में संक्रमण की चपेट में डॉक्टर की सास भी आ गईं। उन्हें अस्पताल में 28 मार्च को भर्ती किया गया था। अब उनके पति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई इसी के साथ लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई है।
इससे पहले बुधवार को 15 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद सूबे में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 121 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर आंकड़ा जारी किया। इसके तहत यूपी में अब तक 121 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नोएडा में सबसे ज्यादा 48 केस सामने आ चुके हैं। वहीं मेरठ में 20, आगरा के 12, लखनऊ 10, गाजियाबाद 7, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 3, शामली, पीलीभीत और वाराणसी 2-2, लखीमपुर खीरी , मुरादाबाद , कानपुर , जौनपुर, शामली और बागपत में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।