ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में 1000 के पार हुए कोरोना संक्रमित, कोविड-19 के संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार

अशोक यादव, लखनऊ।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है।

रविवार की सुबह जारी रिपोर्ट के बाद यूपी में संक्रमित लोगों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है।

मुरादाबाद में 18 और कोरोना पॉजिटिव मिले है जबकि कानपुर में कोरोना के नए 14 नए मामले सामने आए हैं।

सभी तबलीगी जमात से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं।

इनमें से हॉट स्पॉट कुली बाजार के 7 हैं और सात अन्य हॉट स्पॉट के रहने वाले हैं।

14 में से 5 पांच मदरसा के छात्र हैं और बिहार के रहने वाले हैं।

वहीं लखनऊ के केजीएमयू की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में अब तक 164  लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके  हैं।

इससे पहले शनिवार को कोरोना के 125 नए मरीज सामने आए। इनमें अकेले लखनऊ के ही 56 हैं।

इस तरह अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 974 तक पहुंच गई है।

इनमें से 574 तब्लीगी जमात के लोग हैं। प्रदेश में कोरोना से प्रभावित 49 जिले हैं।

शनिवार को तबलीगी जमात के 70 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

कोरोना वायरस की वजह से अब तक सबसे ज्यादा पांच मौतें आगरा में हुई हैं।

इसके बाद मेरठ और मुरादाबाद में दो-दो लोगों की मौत हुई है। लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर और कानपुर में एक-एक की मौत हुई है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com