ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में 28 आईपीएस अफसरों का हुआ प्रमोशन

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सस्पेंस लगभग खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की पीसी के बाद से चुनाव तय समय पर होंगे इय बात की पुष्टी हो गई है। वहीं सरकार भी अचार संहिता लगने से पहले अपनी सभी तैयारी पूरी करने में जुट गई है। इसी के चलते शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा के 28 अधिकारियों का प्रमोशन और 10 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एडीजी से डीजी, आईजी से एडीजी, डीआईजी से आईजी, एसपी से डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान में प्रमोशन देने का आदेश जारी किया है। आईपीएस अफसरों में अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र को पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।

इसके साथ ही चार पुलिस महानिरीक्षकों नवीन अरोरा, मोहित अग्रवाल, डॉ. गजेन्द्र कुमार गोस्वामी एवं भजनी राम मीना को एडीजी बनाया गया है। इसके अलावा तीन पुलिस उप महानिरीक्षकों डॉ. प्रीतिन्दर सिंह, लव कुमार एवं चंद्र प्रकाश द्वितीय को आईजी के पद पर पदोन्नत करने का आदेश जारी किया गया है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com