Breaking News

उत्तर प्रदेश: मंत्री से पुलिस ने डेढ़ घंटे तक की पूछताछ, 292 करोड़ के फर्जीवाड़े का है मामला

अशाेक यादव, लखनऊ। पशुपालन विभाग में आटे की सप्लाई का 292 करोड़ रुपये का ठेका दिलाने के नाम पर हुए फर्जीवाड़े में आखिरकार पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद के बयान विवेचक ने ले लिये।

मंत्री से पूछताछ न हो पाने पर विवेचक ने उन्हें नोटिस दिया था।

इस नोटिस पर राज्यमंत्री ने अपने गौतमपल्ली स्थित सरकारी आवास पर विवेचक को बयान दिये।

एसीपी गोमतीनगर और उनकी टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक मंत्री से सवाल जवाब किये।

मंत्री ने कहा कि उन्हें इस फर्जीवाड़े की कोई जानकारी नहीं थी।

वह एक दो बार ही निजी सचिव के कमरे में गए हैं।

लखनऊ में 651 कोरोना रोगी इलाज के बाद डिस्चार्ज, गोमती नगर में 58 नए मामले

पुलिस अधिकारी का कहना है कि मंत्री से मिले जवाबों का मिलान कराया जाएगा। 

पशुधन फर्जीवाड़े में इंदौर के व्यापरी मंजीतसिंह भाटिया से ठेका दिलाने के नाम पर 9.72 करोड़ रुपये हड़प लिये थे।

इस मामले में मुख्यमंत्री ने एसटीएफ को जांच सौंपी थी।

जांच में आरोप सही मिलने पर पीड़ित की तहरीर हजरतगंज में 13 जून की रात एफआईआर दर्ज करा दी गई थी। इसमें राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद के निजी प्रधान सचिव रजनीश दीक्षित, निजी सचिव धीरज देव, पत्रकार आशीष राय, अनिल राय, कथित पत्रकार एके राजीव, उमाशंकर और रूपक को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में इस मामले में दो और मददगार सचिन वर्मा और त्रिपुरेश पाण्डेय, फिर होमगार्ड रघुबीर सिंह यादव को पकड़ा गया।

इस प्रकरण की जांच के लिये पशुधन राज्यमंत्री से भी पूछताछ की जानी थी।

पर, पूर्व विवेचक एसीपी संतोष सिंह मंत्री के बयान नहीं ले सके थे।

 25 अगस्त को फर्जीवाड़ी में पीड़ित को धमकाने के आरोपी सीबीसीआईडी के तत्कालीन एसपी (अब डीआईजी) अरविन्द सेन और इन्हीं आरोपियों से दूसरे मामले में साठगांठ कर ठेका दिलाने में भूमिका सामने आने पर डीआईजी दिनेश चन्द्र दुबे को निलम्बित कर दिया गया।

इसके बाद ही विवेचक हरकत में आ गए।

इसी कड़ी में पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद से पूछताछ हुई। 

Loading...

Check Also

वाराणसी मंडल अपने सम्मानित रेल उपभोक्ताओं को दिन-प्रतिदिन बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक(वाणिज्य) शेख रहमान के नेतृत्व में ...