ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में 54 गांव बाढ़ से प्रभावित

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अभी 10 जिलो के 54 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और राहत सामग्री वितिरित की जा रही है। राज्य के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने बुधवार को बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में 0.3 मिमी औसत वर्षा हुई। जो सामान्य वर्षा से 2.5 मिमी के सापेक्ष 12 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि एक जून से अब तक 748.6 मिमी औसत बारिश जो सामान्य वर्षा 789 मिमी के सापेक्ष 95 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि शारदा-खीरी, तथा क्वानों-गोंडा में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह है।

प्रदेश में वर्तमान में 10 जिलो में 54 गांव बाढ़ से प्रभावित है। प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलो में सर्च एवं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुल 59 टीमें तैनाती की गयी है, उन्होंने बताया कि प्रभावित गांवों में 8624 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 1431 मेडिकल टीमें लगायी गयी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ द्वारा 58351 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। कमिश्ननर ने बताया कि अब तक कुल 365127 ड्राई राशन किट वितरित किए गये हैं।

अब तक कुल 637278 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं। प्रदेश में 290370.07 मीटर त्रिपाल, पीने के पानी का पाउच 270868 लीटर, ओआरएस के 296580 पैकेट तथा क्लोरीन के 3103023 टेबलेट वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1134 बाढ़ शरणालय तथा 1258 बाढ़ चौकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 1994 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। प्रदेश में 994996 पशुओं का टीकाकरण किया गया।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com