ब्रेकिंग:

इस्लामाबाद में दिल्ली को लेकर सकारात्मक बदलाव आयेगा : नवजोत सिंह

नई दिल्ली: पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने गये नवजोत सिंह सिद्धू ने उम्मीद जताई है कि इस्लामाबाद में भारत को लेकर सकारात्मक बदलाव आयेगा. सिद्धू ने मीडिया से खास बातचीत में कहा, ‘वह(इमरान खान) सही दिशा में जाएंगे और सकारात्मक कोई भी चीज नकारात्मक चीजों से अच्छी होती है.’ आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान में गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उनको बड़े नेताओं के साथ बैठाया गया. लेकिन पाकिस्तान की सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के गले मिलने के बाद से बीजेपी में उनके खिलाफ नाराजगी है. हालांकि सिद्धू ने कहा कि वहां पर उनके तीनों सेना प्रमुख को आगे की सीट पर बैठे मेहमानों से मिल रहे थे. उसी दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा आये और हमारे बीच बातचीत शुरू हो गई. सिद्धू के मुताबिक जनरल ने कहा, ‘मैं जनरल हूं लेकिन क्रिकेटर बनना चाहता था.’ इसके बाद बातचीत में गंभीरता आ गई. पाक सेना प्रमुख ने कहा, ‘नवजोत हम शांति चाहते हैं.’ सिद्धू ने बताया कि पाक सेना प्रमुख ने कहा कि इस्लामाबाद गुरुनानक के 500वीं जयंती पर करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब के लिये रास्ता खोल दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हम इससे भी अच्छा कुछ करने पर विचार करेंगे. गौरतलब है कि सिख संगठन काफी समय से गुरुद्वारा दरबार साहिब को लेकर भारत सरकार से पाकिस्तान से बातचीत के लिये कह रहे थे.

 

Loading...

Check Also

सेवादल के प्रदेश अध्यक्षों ने फीडबैक और प्रस्ताव दिए

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  जयपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक जो …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com