ब्रेकिंग:

इस सीजन में टीम ने वाकई अच्छा प्रदर्शन नहीं किया : महेंद्र सिंह धोनी

अशाेक यादव, लखनऊ। चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल-13 में खराब फॉर्म सोमवार को भी जारी रहा।

शेख जाएद स्टेडियम में उसे राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट से हरा दिया।

इस हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी माना कि इस सीजन में उनकी टीम वाकई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

धोनी ने मैच के बाद कहा, हमेशा वैसा नहीं होता है, जैसा कि आप सोचते हैं।

इसलिए हमें देखना होगा कि क्या हमारी प्रक्रिया गलत है।

परिणाम तो प्रक्रिया का एक हिस्सा है।

हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

लेकिन एक बात सच्ची है कि अगर आप प्रक्रिया पर ध्यान दोगे तो परिणाम का दबाव ड्रेसिंग रूम में नहीं आएगा।

आप बहुत अधिक बदलाव नहीं चाहते, क्योंकि तीन-चार-पांच मैचों में आप किसी चीज को लेकर सुनिश्चित नहीं होते है।

धोनी ने संकेत दिए हैं कि टीम बचे अब बाकी चार मैचों में युवाओं को टीम में अधिक मौका दिया जा सकता है।

कप्तान ने कहा, आप खिलाड़ियों को एक उचित समय देना चाहते हैं और अगर वे प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आप दूसरों को मौका देते हैं।

मैं टीम में असुरक्षा का भाव नहीं चाहता हूं।

काफी हद तक, इस सीजन में हमने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया।

धोनी ने कहा, यह सही है कि हमने इस बार (युवाओं को) उतने मौके नहीं दिए.

ऐसा भी हो सकता है कि हमें अपने युवाओं में जुनून न दिखाई दिया हो।

हम आगे उन्हें मौका दे सकते हैं और वे बिना किसी दबाव के खेल सकते हैं।

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com