ब्रेकिंग:

इस सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में मचा कोहराम, जानिए कितने रुपये लुढ़का सोना और चांदी?

मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मार्च से ब्याज दरों में तेज वृद्धि करने के संकेत से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर लगभग डेढ़ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के दबाव में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं की बड़ी गिरावट से बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में कोहराम मच गया और सोना 843 रुपये प्रति दस ग्राम एवं चांदी 3784 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गई।

समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं की भारी गिरावट रही। सोना हाजिर 51.61 डॉलर प्रति औंस का गोता लगकार सप्ताहांत पर 1786.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 55.7 डॉलर प्रति औंस की बड़ी गिरावट के साथ 1782.50 डॉलर प्रति औंस रह गया।

इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 1.91 डॉलर प्रति औंस टूटकर 22.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। बीते सप्ताह वैश्विक बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। सप्ताहांत पर सोना 843 रुपये गिरकर 47607 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

साथ ही सोना मिनी 3777 रुपये सस्ता होकर 44652 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी 3784 रुपये की बड़ी गिरावट लेकर 61502 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी मिनी भी 3668 रुपये सस्ती होकर 61782 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपने नये अपडेट में संकेत दिया है कि मार्च में अमेरिकी ब्याज दरें बढ़ाने की संभावना है। साथ ही उसने अपनी परिसंपत्ति होल्डिंग्स में महत्वपूर्ण कमी शुरू करने से पहले उस महीने अपनी बॉन्ड खरीद को समाप्त करने की योजना की भी पुष्टि की है। इससे डॉलर में जबरदस्त तेजी आई है, जिसका दबाव कीमती धातुओं पर देखा जा रहा है।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com