साउथ की फिल्मों में अपने जादू दिखाने वाली चार्मी कौर को सबसे हॉट एक्ट्रेसेस में गिना जाता है। आए दिन वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, चार्मी की इस तस्वीर में उनके साथ तृषा कृष्णन भी नजर आ रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि तृषा आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, जिसके चलते चार्मी ने उनको खास अंदाज में बर्थडे विश की है। दोनों साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। शेयर की हुई तस्वीर में तृषा चार्मी की गाल पर किसकरते हु ए नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए चार्मी ने लिखा-बेबी आई लव यू आज और हमेशा के लिए। मैं तुम्हें घुटनों पर बैठकर तुम्हें प्रपोज करती हूं कृप्या मेरा प्रपोजल स्कीकार करो। चलो शादी कर लेते हैं।
अब तो इसे कानूनी रूप से भी अनुमति मिल गई है। तस्वीर में चार्मी और तृषा की जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आ रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो चार्मी का साउथ की मूवीज में अक्सर बोल्ड अवतार देखने को मिला है। वह फिल्मों में अपने बोल्ड किरदार के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने तेलगु, कन्नड़, हिंदी जैसी भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया हैं। इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्मों मुझसे दोस्ती करोगी, जिला गाजियाबाद में काम कर चुकी हैं। जिला गाजियाबाद में तो उन्होंने विवेक ओबोरॉय के साथ जमकर बोल्ड सीन दिए थे। वहीं, तृषा ने कई तमिल फिल्मों के साथ हिंदी फिल्म में भी काम किया है। वो बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खट्टा-मीठा’ में भी नजर चुकी हैं। फिल्मों के साथ-साथ वो 16 साल की उम्र में मिस मद्रास बनी।