ब्रेकिंग:

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कई पदों पर बंपर भर्तियां, आवेदन की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर, जल्द करें अप्लाई

नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए एक गोल्डन मौका सामने आया है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कई पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने पिछले दिनों ग्रुप सी के 361 पदों पर भर्तियां निकाली थीं। आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2021 है। इन पदों पर 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा। आज हम आपको इस भर्ती से संबंधित जरूरी डिटेल्स बता रहे हैं।

भर्ती की जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 23 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 24 अक्टूबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं

वेकेंसी डिटेल
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 23
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 49
लैबोरेट्री असिस्टेंट- 30
लैबोरेट्री अटेंडेंट- 47
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 90
स्टेनोग्राफर- 13
फार्मासिस्ट- 3
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट- 7
सिक अटेंडेंट- 2
टेक्निकल असिस्टेंट- 8
वायरमैन- 2
x-ray टेक्निशियन- 1
ड्राफ्ट्समैन- 2
असिस्टेंट ड्राफ्टमैन- 3
हिंदी टाइपिंग- 1
ड्राइवर- 2
एनिमल अटेंडेंट- 5
ग्राउंड्स मैन/वाटरमैन- 9

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1050 रुपये, एससी और एसटी के लिए 450 रुपये है। सभी कैटेगरी की महिलाओं और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा कर सकते हैं।

जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रुप सी के इन विभिन्न पदों पर अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। कुछ पदों पर 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार, तो कुछ पदों पर ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ पदों पर अधिकतम उम्र सीमा 30 साल और कुछ पदों पर 35 साल है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://allduniv.ac.in पर जाएं। इसमें आपको रिक्रूटमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर जाएं। यह आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा।

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com