लखनऊ। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और करीना कपूर की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। बाप और बेटी के रिश्ते पर आधारित यह कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
हालांकि, कमाई के मामले में पहले दिन ‘अंग्रेजी मीडियम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक इरफान खान और करीना कपूर की फिल्म ने पहले दिन केवल 3.50 से 3.75 करोड़ रुपये की ही कमाई की है।
वहीं, बता दें, ‘अंग्रेजी मीडियम’ को दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और केरल में दोबारा रिलीज किया जाएगा क्योंकि कोरोनावायरस की वजह से यहां पर 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर बंद हैं।
‘अंग्रेजी मीडियम’ की कहानी बाप-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पर्दे पर इरफान और राधिका मदन ने निभाया है। फिल्म में दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया, रणवीर शौरी और करीना कपूर खान भी हैं। जियो स्टूडियोज और प्रेम विजान द्वारा इस फिल्म को प्रस्तुत किया गया है।