मुंबई। बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और निकिता दत्ता की हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘डिब्बुक’ का टीजर रिलीज हो गया है। प्राइम वीडियो ने हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘डिब्बुक-द कर्स इज रियल’ का एक रोमांचक टीजर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में इमरान हाशमी और निकिता दत्ता लाड रोल में हैं।
फिल्म का निर्माण पैनोरमा स्टूडियोज और टी-सीरीज ने मिलकर किया है। इस फिल्म के साथ इमरान हाशमी अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 29 अक्टूबर, 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। जय के द्वारा लिखित और निर्देशित ‘डिब्बुक’ 2017 में प्रदर्शित मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म एज्रा का आधिकारिक रीमेक है।