मुंबई : देश की बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के मैनेजमेंट पर लगे गंभीर आरोपों के बाद मंगलवार को सुबह कंपनी का शेयर 12 फीसदी (10:33.ड) से ज्यादा टूट गया है। इससे निवेशकों को कुछ ही मिनटों में 45 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। आपको बता दें कि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन्फोसिस ने अपना मुनाफा और आमदनी बढ़ाने के लिए अनैतिक कदम उठाए हैं। इस पूरे मामले को लेकर एक ग्रुप ने इन्फोसिस के बोर्ड को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी है। इन्फोसिस के शेयर में इंट्राडे (एक दिन में) में आई 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट है। इस गिरावट में कंपनी की मार्केट कैप 3.28 लाख करोड़ रुपए से गिरकर 2.83 लाख करोड़ रुपए पर आ गई है। इन्फोसिस को लेकर व्हीसल ब्लोअर्स ने कंपनी के बोर्ड को इस मामले से जुड़ी एक चिट्ठी 20 सितंबर को लिखी है। चिट्ठी में बताया गया है कि इन्फोसिस ने अपने मुनाफे और आय को बढ़ाने के लिए अनौतिक कदम उठाए है। कंपनी के मौजूदा सीईओ सलिल पारेख भी इसमें शामिल है। रिपोर्ट का दावा है कि सलिल पारेख बड़ी डील में मार्जिन्स को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के लिए दबाव बनाते है और आमदनी और मुनाफे का गलत अनुमान बताने को कहते हैं। आपको बता दें कि एक ऐसी ही चिट्ठी 27 सितंबर को अमेरिकी शेयर बाजार के रेग्युलेटर यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को भी दी गई है। दरअसल इन्फोसिस का एडीआर (अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीप्ट) न्यूयॉर्क एक्चेंज पर लिस्ट है। सोमवार को ।क्त् 12 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया था। इसीलिए मंगलवार की सुबह इन्फोसिस का शेयर 12 फीसदी से ज्यादा गिर गया है।
इन्फोसिस के शेयर में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के डूबे 45 हजार करोड़ रुपए
Loading...