इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में जेल से छूटने के बाद शनिवार को समर्थकों के साथ जुलूस निकालने वाले औरैया के जिला पंचायत सदस्य व समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के 34 समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस मामले में जेल चौकी के इंचार्ज को लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही जुलूस में शामिल 23 गाड़ियों को भी पुलिस ने बरामद कर लीं हैं। इनमें वह आडी गाड़ी भी शामिल है जिसमें जिला पंचायत सदस्य रूफ खोलकर खड़े होकर जुलूस में शामिल था।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में, धर्मेंद्र यादव, जेल से बाहर आने के बाद, कोविड प्रतिबंधों के बीच विशाल जुलूस का नेतृत्व करते हुए दिखाई दे रहे थे। उनके साथ भीड़ भी जुट गई थी।
वह गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में जेल में बंद थे। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर धर्मेंद्र यादव और करीब 200 अन्य के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।