आगरा। पार्क के बाहर एक आशिक को पब्लिक ने ऐसा सबक सिखाया, कि वह युवती के पैरों पर गिर पड़ा। काफी प्रयास के बाद युवती मानी, जिसके बाद युवती ने भी उसे माफ कर दिया। आशिक द्वारा पैरों पर गिरने का फोटो जमकर वायरल हो रहा है। मामला एमजी रोड स्थित सुभाष पार्क का है। यहां से एक युवती गुजर रही थी। इसी दौरान युवक उस पर कमेंट कसते हुए निकला। पहले तो युवती ने अनदेखा कर दिया, लेकिन इससे युवक का हौशला और भी बढ़ गया। वह दोबारा से वापस आ गया और फिर युवती पर कमेंट करना शुरू कर दिए। इस बार युवती ने शोर मचा दिया। युवती का शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। यह देख आशिक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद युवक की जमकर पिटाई की गई। इस पर युवक गिड़गिड़ाकर माफी मांगने लगा। युवती के पैर पकड़ लिए, जिसके बाद युवती ने भी उसे माफ कर दिया। कुछ लोगों ने युवक के फोटो भी खींच लिए थे। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वहीं इस संबंध में थाना नाई की मंडी के प्रभारी निरीक्षक का कहना था कि थाने पर कोई शिकायत या सूचना नहीं दी गई है।
आशिक को पब्लिक ने सिखाया सबक, पकड़ लिए युवती के पैर
Loading...