सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सीतापुर के आर्मी ग्राउंड में पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। जनसभा के लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। शुक्रवार शाम सीतापुर पहुंचे एडीजी जोन ने सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली है। भाजपा नेता व कार्यकर्ता भारी भीड़ जुटाने के लिए कई दिनों से दिन-रात जुटे हैं। पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने बताया कि जनसभा के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।एसपीजी ने तीन दिन पूर्व ही शहर में डेरा डाल दिया है। सुरक्षा में चार एएसपी व 11 सीओ के अलावा लगभग ढाई हजार आरएएफ व पीएसी-पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को सभास्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। श्री श्रीवास्तव ने दावा किया कि मोदीजी को सुनने और देखने के लिए जनता में भारी उत्साह है। जनसभा में लाखों लोगों की भीड़ जुटेगी। शुक्रवार शाम सीतापुर पहुंचे एडीजी जोन ने सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली है। भाजपा नेता व कार्यकर्ता भारी भीड़ जुटाने के लिए कई दिनों से दिन-रात जुटे हैं। पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने बताया कि जनसभा के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। एसपीजी ने तीन दिन पूर्व ही शहर में डेरा डाल दिया है। सुरक्षा में चार एएसपी व 11 सीओ के अलावा लगभग ढाई हजार आरएएफ व पीएसी-पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
आर्मी ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा आज, भारी सुरक्षा बंदोबस्त की गई
Loading...