रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी (RRB) ने 21 जनवरी 2019 से शुरू होने वाली आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन की दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन की पहले चरण की परीक्षा में सफल उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in से डाउलनोड कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन की दूसरे चरण की परीक्षा 21 जनवरी से 23 जनवरी 2019 तक आयोजित कराई जाएंगी। इस परीक्षा में 12 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। आरआरबी ने दूसरे चरण की परीक्षा के लिए पहले ही परीक्षा सिटी, तिथि और पाली की जानकारी जारी कर दी है। उम्मीदवार अपने यूजर आईडी और जन्म तिथि का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन की दूसरे चरण की परीक्षा रेलवे ने मॉक टेस्ट लिंक शुरू कर दी है। इससे उम्मीदवारों परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को हल करने में आसानी रहेगी। उम्मीदावर मॉक टेस्ट लिंक के लिए यूजर आईडी और डीओबी का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं।आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन सेंकड स्टेज एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स
स्टेप 1. आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन सेंकड स्टेज एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर क्लिक करें।
स्टेप 2. आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन सेंकड स्टेज एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इसके बाद जिस मंडल से परीक्षा देनी है उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3. आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन सेंकड स्टेज एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इसके बाद click here to download/view 2nd stage e-call letter, exam city, date लिंक होगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4. आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन सेंकड स्टेज एडमिट कार्ड (RRB ALP Technician 2nd stage admit card 2019) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद उम्मीदवार अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोर्ड दर्ज कर लॉगइन करें।
स्टेप 5. आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन सेंकड स्टेज एडमिट कार्ड (RRB ALP Technician 2nd stage admit card 2019) डाउनलोड करने के लिए अंतिम चरण में एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा। उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन की दूसरे चरण की सीबीटी के बाद सफल उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इस प्रक्रिया पूरी होने के बाद सफल उम्मीदवारों मार्च अप्रैल में नियुक्ती दे दी जाएगी। आपको बता दें कि आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 64 हजार 371 पदों के लिए आयोजित करा रहा है। इस भर्ती परीक्षा के लिए करीब 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसमें से दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 12 लाख से अधिक उम्मीदवार क्वालिफाई हुए है।
आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड
Loading...