ब्रेकिंग:

आम जनता पर के बार फिर पड़ी महंगाई की मार, बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1000 के पार

जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है। जहां पहले पेट्रोल-डीजल के दामों के लकेर लोग परेशान थे और अब यहीं हाल गैस सिलैडर को लेकर भी होने वाला है। दरअसल कर्नाटक के करीब सभी इलाके में बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत 1000 रुपये के आसपास पहुंच चुकी है वहीं, बिदर में एक सिलेंडर 1015.50 रुपये में बेचा जा रहा है। बेंगलुरू में बिना सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर को 941 रुपये में मिल रहा है। मंगलुरू (बॉटलिंग प्लांट के नजदीक) सिलेंडर 921 रुपये में बेचा जा रहा है। इसी तरह हुबली में 962 रुपये और बेलागवी में 956 रुपये में एक सिलेंडर उपभोक्ताओं को मिल रहा है। जबकि, इसी साल अप्रैल महीने में बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत बेंगलुरू में 654 रुपये, मंगलुरू में 630 रुपये, हुबली में 670 रुपये और बेलागवी में 666 रुपये थी। बिदर में उस समय यह कीमत 721 रुपये थी। बता दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत पेट्रोल डीजल की तरह प्रतिदिन नहीं, बल्कि महीने में तय की जाती है| पेट्रोलियम मंत्रालय ने वर्ष 2015 में डीबीटी स्कीम लागू की थी। इस स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को अब गैस खरीदने वक्त ही पूरे पैसे देने होते हैं। बाद में उनके खाते में सब्सिडी के पैसे जमा होते हैं। तीन साल पहले करीब 350 रुपये में मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब 1000 रुपये तक पहुंच चुकी है| हालांकि, सब्सिडी की रकम भी गैस सिलेंडर का मूल्य बढ़ने के अनुसार बढ़ती है| गौरतलब है कि 1 नवम्बर को सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 2.94 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाई गई थी। इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) ने बयान में कहा था कि 14.2 किलो के सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलेंडर का दाम मध्य रात्रि से 502.40 रुपए से बढ़कर 505.34 रुपए प्रति सिलेंडर हो जाएंगे। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में जून से यह छठी वृद्धि हुई थी।

Loading...

Check Also

प्रयागराज में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्य महाकुंभ – 2025 प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com