अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ परिसर में नवनिर्मित भवनों का ऑनलाइन लोकार्पण किया। इस दौरान राज्यपाल ने मूल्यांकन केन्द्र, लॉ व इतिहास विभाग भवनों का विस्तार, विज्ञान विभाग का विस्तार, एम.बी.ए. भवन का विस्तार, सर छोटू राम इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी छात्रावास और एनिमल हाउस एण्ड मेडिसिनल गार्डेन का लोकार्पण किया।
दूसरी ओर एक अन्य कार्यक्रम में जनपद हापुड़ में मोदी नगर मार्ग पर केशवनगर में स्थापित श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित सरस्वती शिशु वाटिका के भवन का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन की ओर से 10 कम्प्यूटर दिए जाने की घोषणा की।
राज्यपाल की प्रेरणा से विद्यालय परिसर में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 100 आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लिया है। विश्वविद्यालय के सहयोग से इन आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए खेल-कूद और पठन-पाठन सामग्री व फल-मिठाई वितरित की गई।
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि केवल सशक्त महिलाएं ही एक सशक्त समाज व मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकती हैं। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक केन्द्र पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। साथ ही कहा कि केन्द्र के लिए जो पठन-पाठन व खेल-कूद सामग्री दी गई है, उसका प्रतिदिन उपयोग करें। इस अवसर पर ओएसडी शिक्षा पंकज एल जॉनी, विश्वविद्यालय के कुलपति नरेन्द्र कुमार तनेजा आदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।