ब्रेकिंग:

आत्मनिर्भर भारत के विकास की धुरी होंगे मेट्रो युक्त शहर : नरेंद्र मोदी

राहुल यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मेट्रो रेल परियोजना के सिविल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर निर्माण शिलापट का अनावरण करते हुए रिमोट बटन दबाकर औपचारिक रूप से रिग मशीन के द्वारा आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर आगरावासियों के तरफ़ से माननीय प्रधानमंत्री के प्रति अभिनंदन और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘ यह आगरा के लिए बहुत ही सौभाग्यशाली दिन है क्योंकि आज इस शहर में एक अत्याधुनिक एवं विश्व स्तरीय सुविधओं से युक्त मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ होने जा रहा है। इस अवसर पर मैं आगरा के लोगों, यूपी मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन और इस परियोजना से जुड़े समस्त लोगों को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों के कारण ही इतने कम समय के अंदर विकास कार्य से जुड़ी इन परियोजनाओं में प्रगति संभव हो सकी है। वर्तमान में कानपुर मेट्रो परियोजना के निर्माण का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है। आगरा मेट्रो के बन जाने से न केवल 26 लाख शहरवासी बल्कि प्रत्येक वर्ष आगरा पहुंचने वाले 60 लाख से अधिक पर्यटक भी लाभान्वित होंगे। मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि इस परियोजना से आगरा में विकास के नए युग का आरंभ होगा।‘‘ उन्होंने कहा कि मेट्रो के कोच और सिग्नलिंग सिस्टम अब भारत मे बन रहे हैं जो कि मेक इन इंडिया की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने कहा कि आज देश के 27 शहरों में मेट्रो का तेज विस्तार हो रहा है और यही शहर आत्मनिर्भर भारत के विकास की धुरी बनेंगे।इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बटन दबाकर आगरा मेट्रो रेल परियोजना के सिविल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य के शुभारंभ की सबको बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आगरा शहर अपनी ऐतिहासिक धरोहर और समृ़द्ध विरासत के लिए विश्व भर में जाना जाता है पर अत्याधुनिक मेट्रो परियोजना के निर्भाण के बाद यह शहर अपनी आधुनिक उपलब्धियों के लिए भी जाना जाएगा। सैकड़ों वर्षों का इतिहास संजोए यह शहर अब 21वीं सदी के साथ कदमताल करने को तैयार है। शहर की समृद्धि और आर्थिक उन्नति के लिए ढेरों परियोजनाएं आरंभ की गईं हैं पर 8000 करोड़ से भी अधिक बजट के इस मेट्रो परियोजना के निर्माण से इस शहर के स्मार्ट सिटी के विजन को नया आयाम मिलेगा। भारत में विगत 6 वर्षों में 450 किमी से भी अधिक मेट्रो रेल नेटवर्क का विस्तार हुआ है जिसे वर्ष 2022 तक 1000 किमी तक पहुंचाने का लक्ष्य है। यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि मेट्रो रेल कोचों का निर्माण अब देश मे ही हो रहा है जिससे हमारे आत्मनिर्भर भारत के मिशन को और मजबूती मिली है। विश्व स्तरीय आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण से ने केवल देशी और विदेशी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इस ऐतिहासिक शहर की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। छोटे शहरों में भरपूर संसाधन और उ़द्यमी लोग मौजूद है। ऐसी विकास परियोजनाओं के आने से छोटे शहरों को भी महानगरों की तरह तेजी से विकसित होने का मौका मिलता है। इस आशा के साथ कि विकास का रथ भविष्य में भी तेज गति से बढ़ता रहे मैं एक बार फिर आप सभी को आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य के शुभारंभ पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं। ‘‘यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि, ‘‘यह मेरे और मेरी पूरी टीम के लिए अत्यंत सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री ने आज आगरा मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ किया। यह बहुत ही महत्वाकांक्षी परियोजना है जिससे समस्त आगरावासी लाभान्वित होंगे। कोई भी परियोजना उस शहर के निवासियों के सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकती। हमें आशा है कि इस परियोजना को सफल बनाने में भी हमें शहर के निवासियों का पूरा समर्थन और सहयोग प्राप्त होगा।‘‘बताते चलें कि आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत 29.4 किमी. लंबे दो कॉरिडोर्स प्रस्तावित हैं। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच लगभग 14 किमी. लंबा पहला कॉरिडोर निर्मित होना है, जिसके अंतर्गत 13 मेट्रो स्टेशन होंगे। दूसरा कॉरिडोर, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच निर्मित होगा जिसकी लंबाई 15.4 किमी. होगी और इसके अंतर्गत कुल 14 स्टेशन होंगे।आगरा के 15 बटालियन पीएसी परेड ग्राउंड में संपन्न हुए इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार),आवास और शहरी कार्य मंत्रालय हरदीप सिंह पुरी और सचिव, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय दुर्गा शंकर मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति रही। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में शिरकत की।इनके साथ-साथ समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री, सामाजिक कल्याण, जीएस धर्मेश, आगरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय राज्य मंत्री, खादी एवं ग्राम उद्योग, उदयभान सिंह, फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजकुमार चहर, राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे और यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, कुमार केशव, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों संग सम्मिलित हुए।

Loading...

Check Also

मंत्री जयवीर सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com