राहुल यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद आजम खान कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है।
उनकी स्थिति पर लगातार डॉक्टर नजर रखे हुए हैं। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बताया कि पहले की अपेक्षा बीते दो दिनों से आजम खान की ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार आया है।
आजम खान की बॉडी में ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट कम हुई है। वो भोजन ले रहे हैं। उनकी हालत स्थिर है। मेदांता की पूरी टीम उनका ध्यान रख रही है। वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला आज़म के लिए डॉ राकेश कपूर ने बताया कि उनकी तबीयत काफी बेहतर है।
रविवार को दोनों लोगों को रामपुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर आजम खान को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।