ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस (Asus) आज भारत में लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन रोग फोन 2 (Asus ROG Phone 2) को लॉन्च करने वाली है। इस फोन की पहले कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं, जिनमें कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ हैं। रिपोर्ट्स के मुातबिक, आसुस रोग फोन 2 में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपगड्रैगन 855 प्लस चिपसेट के साथ 12 जीबी रैम मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी इस फोन में 120 गीगा हर्ट्ज का एमोलेड डिस्प्ले और दमदार बैटरी दे सकती है। वहीं, कंपनी ने इस फोन को पहले चीन में पेश किया था।Asus ROG Phone 2 की संभावित कीमत
आसुस ने इस फोन को चीन में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था। कंपनी रोग फोन 2 के पहले वेरियंट की कीमत 3,499 चीनी युआन (35,000 रुपये) और दूसरे वेरियंट की 5,999 चीनी युआन (60,000 रुपये) रखी थी। सूत्रों की मानें तो आसुस प्रीमियम सेगमेंट में इस फोन को भारतीय बाजार में उतारेगी। ग्राहक आसुस रोग फोन 2 के लाइव इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव इवेंट देख सकेंगे।
Asus ROG Phone 2 की संभावित स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन को एंड्रॉयड पाई 9.0 और डुअल सिम का सपोर्ट देगी। इसके साथ ही इस फोन को 6.59 इंच फुल एचडी प्लस एचडीआर डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080X2340 पिक्सल होगा। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए क्लाकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस एसओसी दिया जाएगा। आसुस इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलेगा। साथ ही यूजर्स 24 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 6,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।
आज भारत में लॉन्च होगा Asus ROG Phone 2 ,जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Loading...