गुरुवार को सुबह करीब 10:30 बजे दीपक की पत्नी तनूजा बंसल घर पर अकेली थीं। इसी दौरान बाइक पर चार बदमाश आए। इनमें से दो बदमाश तो घर के अंदर चले गए वहीं दो बाहर ही रहे। अंदर घुसे बदमाशों ने तनूजा को गन प्वाइंट पर लेकर घर में लूटपाट शुरू कर दी। डर के मारे तनूजा को कुछ समझ नहीं आया है।
बताया गया है कि तनूजा गर्भवती भी हैं। फिर भी उन्होंने हिम्मत दिखाई। घर के अंदर बदमाश जब लूटपाट में लगे थे। इसी दौरान वे बाहर आ गईं और शोर मचाना शुरू कर दिया। यह देख बदमाश जो मिला वही समेट कर भाग गए। बाइक पर बाहर पहले से ही दो बदमाश तैयार खड़े थे। ऐसे में जब तक भीड़ इकट्ठा हुई बदमाश दूर निकल चुके थे।
घटना की सूचना पर मौके पर एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे और एएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित महिला से लूट के बारे में जानकारी ली। बताया गया है कि बदमाश लाखों का माल लूटकर ले गए हैं।