लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नोएडा में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यूपी एसटीएफ ने बैंकों से धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सरगना समेत चार शातिरों बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों के पास से 60 लाख कैश बरामद किया है। बता दें कि गिरफ्तार चारों आरोपित मनोज ठाकुर, संजय ठाकुर और अनिमेश ठाकुर बिहार के सीतामढ़ी जिला तो और अजीत शर्मा मुजफ्फरपुर का रहने वाले है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के आधार पर नोएडा पुलिस ने बताया कि ये शातिर साजिश के तहत लोगों के साथ बैंकों को भी चूना लगाते थे।
धोखाधड़ी की कड़ी में ये शातिर सबसे पहले एक फर्जी कंपनी बनाते फिर फर्जी कागजात के जरिये लोन के लिए आवेदन देते। इसके बाद कुछ समय तक सैलरी रोटेट करने के बाद कर्मचारी का पर्सलन लोन और कार लोन लेकर फरार हो जाते। यही तरीका अपनाकर इस गैंग ने नामी अंतरराष्ट्रीय बैंक आईसीआईसीआई इंदा से 2 करोड़ रुपये और सिटी बैंक से 10 लाख का फर्जी लोन कराया था। इस बाबत नोएडा में थाना फेज 3 और थाना 20 में अभियोग पंजीकृत था। इसके अलावा दर्जनों बैंक और फाइनेंस कंपनियों से इसी प्रकार फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके करोड़ों के लोन कराने की बात प्रकाश में आई है।
अब तक इस संगठित गिरोह के 56 बैंक अकाउंट पता चले हैं। वहीं इन चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 22 लाख बैंक खाते में फ्रीज किया गया, 60,000 नेपाली करेन्सी कैश, 1 नेपाली पास्पोर्ट, 2 नेपाली नागरिकता प्रमाणपत्र, 42 पैन कार्ड, 8 आधार कार्ड, 24 वोटर कार्ड, 56 कार्ड, 17 विभिन सरकारी डिपार्टमेंट और बैंको की मोहरें, 44 चेक बुक, 21 पास बुक, 4 गाड़ियाँ ( स्कॉर्पीओ, डस्टर, वैगनार, बाइक), 25 मोबाइल फोन, 23,000 रुपये कैश, 3 रिक्त भारतीय ड्राइविंग लाइसेन्स बुक, 56 क्रेडिट कॉर्ड्ज,टेकडेटा कम्पनी के 30 एम्प्लॉई कार्ड, अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद किया है ।