ब्रेकिंग:

आंध्र प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर के. शिव प्रसाद राव ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिवप्रसाद राव ने कथित रूप से आज हैदराबाद स्थित अपने आवास पर आत्महत्या की कोशिश की और उनका निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। राव का एक निजी अस्पताल में निधन होने की खबर फैलने के बाद पुलिस पॉश बंजारा हिल्स इलाके में स्थित उनके आवास पहुंची और जांच शुरू कर दी। राव को उनके ड्राइवर और गार्ड ने बसवातारकम इंडो-अमेरिकन कैंसर हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने अभी तक मौत के कारणों की घोषणा नहीं की है। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता बुद्ध वेंकन्ना ने विजयवाड़ा में आरोप लगाया कि राव ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। गुंटूर जिले के एक वरिष्ठ तेदेपा नेता राव ने अविभाजित आंध्र प्रदेश में एन.टी. रामा राव और एन. चंद्रबाबू नायडू सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया था। वह 2014 से 2019 तक विधानसभा अध्यक्ष भी रहे। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में वह हार गए थे। छह बार विधायक रह चुके राव के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। राव का एक निजी अस्पताल में निधन होने की खबर फैलने के बाद पुलिस पॉश बंजारा हिल्स इलाके में स्थित उनके आवास पहुंची और जांच शुरू कर दी। राव को उनके ड्राइवर और गार्ड ने बसवातारकम इंडो-अमेरिकन कैंसर हॉस्पिटल पहुंचाया।

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com