विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार मनरेगा लेकर आयी, हम लोगों के लिए फूड सिक्यॉरिटी बिल लेकर आए जिससे गरीबों को फायदा मिला.उन्होंने कहा कि यह हमारी प्रतिबद्धता है कि हम दिल्ली में सत्ता में आने के बाद आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देंगे.आगे कांग्रेस अध्घ्यक्ष ने कहा कि मोदी जी पांच साल से देश के प्रधानमंत्री हैं और फिर भी उन्होंने इस वादे को पूरा नहीं किया है.
मुझे आश्चर्य है कि आंध्र प्रदेश में पार्टियां प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए जोर नहीं दे रही हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी देश को दो भागों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं. एक भाग नीरव मोदी, मेहुल चैकसी जैसे लोगों के लिए तो दूसरा भाग देश के गरीब और किसानों के लिए. राहुल गांधी ने कहा कि हम गरीबों को न्याय देंगे. न्याय हमारा अहिंसात्मक हथियार है. यदि मोदी जी गरीबों के खिलाफ लड़ेंगे तो हम गरीबों के लिए लड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सबको 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने पूरा नहीं किया. लेकिन हम अपनी श्छल्।ल्श् स्कीम को पूरा करेंगे जैसे हमने मनरेगा के वादों को पूरा किया था.