ब्रेकिंग:

असलहा खोल-बंद करने में फंसे तो ठांय-ठांय पुलिस पर भड़के एडीजी

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।कानपुर के बिकरु गांव में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुई आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद यूपी पुलिस की एसटीएफ ने विकास दुबे समेत 6 बदमाशों में ढेर कर किया।यूपी पुलिस की दहशत से बड़े-बड़े अपराधी प्रदेश छोड़ कर भाग गये। बिकरु मामले में यूपी एसटीएफ को अभी भी आधा दर्जन नामजद व लगभग 50 अज्ञात लोगों को तलाश है। इस घटना से बदमाश व उनके संरक्षकों की नींद हराम हो गयी है। लेकिन प्रतापगढ़ जनपद में पहुंचे जिले के नोडल अफसर एडीजी प्रेम प्रकाश के सामने नये कर्मियों को असलहा चेक करने को कहा। जब पुलिस कर्मी असलहा खोलने-बंद करने लगे तो वह फंस गया।बताते हैं कि कोई भी असलहा खोल-बंद नहीं कर पाया।यह दृश्य देख कर एडीजी बहुत नाराज हुये। एडीजी ने निर्देश दिया कि इन सबके असलहे, मैग्जीन और कारतूस लिखा-पढ़ी में जमा करा लिया जाय। इन सभी की फिर से रिजर्व पुलिस लाइन में दो दिन की ट्रेनिंग कराने का आदेश दिया। जिले के मान्धाता थाने में एडीजी जब पहुंचे तो उन्होंने वहां के कर्मियों से असलहे खोलने और बंद करने का आदेश दिया। बताया गया कि कोई भी न असलहा खोल-बंद नहीं कर पाया। चेक करने के दौरान जिस दरोगा की पिस्टल फंसी थी एडीजी ने उसको फटकारते हुये  हाथ ऊपर उठा कर दौड़ लगाने की सजा दिया। यह वीडियो वायरल होते ही ठांय-ठांय पुलिस की फजीहत हो रही है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com